राईका थत्यूड में पीटीए बैठक सम्पन्न, 100% गुणवत्ता युक्त परीक्षा परिणाम का लक्ष्य निर्धारित
अर्द्धवार्षिक परीक्षा / पीटीए बैठक – राईका थत्यूड

थत्यूड। राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड में शिक्षक-अभिभावक संघ (पीटीए) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में हाल ही में सम्पन्न हुई अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इस वर्ष विद्यालय ने 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण परीक्षा परिणाम हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
बैठक में विद्यार्थियों ने अपने-अपने शैक्षणिक लक्ष्य अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने कहा कि जीवन में सफलता के लिए स्पष्ट लक्ष्य, अनुशासन और कठिन परिश्रम अत्यंत आवश्यक है।
पीटीए अध्यक्ष शैलेन्द्र रावत ने पिछले वर्ष प्राप्त उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को बधाई दी तथा इस वर्ष भी और बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
वहीं एसएमसी अध्यक्ष जगपाल पंवार ने विद्यालय में संचालित गतिविधियों पर संतोष व्यक्त करते हुए रिक्त पदों—प्रवक्ता इतिहास, हिंदी, प्लंबिंग तथा चतुर्थ श्रेणी—को शीघ्र भरने की मांग की।
संरक्षक हरभजन पंवार ने बोर्ड परीक्षा परिणाम को उत्कृष्ट बनाने के लिए विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता बताई। परीक्षा प्रभारी विनोद नौटियाल ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम अभिभावकों एवं विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया।
बैठक में अध्यापक संजय सोनी, बिजेंद्र चौहान, राकेश जोशी, दिनेश सिंह रावत, देवेंद्र प्रसाद, दिनेश गुसांई, अमरनाथ नैथानी, हरिओम रावत, बलवीर रावत, विक्रम सिंह चौहान, नरेश रतूड़ी सहित कई शिक्षक एवं अभिभावक मौजूद रहे।



