उत्तराखंड में 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा,भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह
रिपोर्टर सुनील सोनकर
उत्तराखंड में 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ऋषिकेश दौरा है जहां पर वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मसूरी के भाजपा के चुनाव कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक की गई और सभी से ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए चलने का आह्वान किया गया। इस मौके पर भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऋषिकेश के दौरे को लेकर काफी उत्साह है। मसूरी से भी सैकड़ो कार्यकर्ता 11 अप्रैल को ऋषिकेश पहुंचेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक विजय करने जा रही है और इस बार देश में 400 पार के नारे को लेते हुए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल 400 से अधिक सीट जीतेगेे और एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेगे। उन्होने बताया कि भाजपा के राश्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा का मसूरी दौरा प्रस्तावित है 15 अप्रैल को जेपी नडडा करीब 4 बजे षाम को गांधी चौक पहुचेगे जहा पर वह विषाल जनसभा को सम्बोधित करेगे।