ताज़ा ख़बर

प्रधानमंत्री मोदी ने की आपदा राहत कार्यों की गहन समीक्षा, पीड़ितों को दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

देहरादून। उत्तराखंड में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान का जायजा लेने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहां आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों की गहन समीक्षा की और राज्यपाल ले.ज. गुरमीत सिंह (से.नि.), मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, सांसदों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक कर जानकारी ली।

प्रधानमंत्री ने धराली, थराली सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और राज्य सरकार के विभागों द्वारा चलाए जा रहे अभियानों की सराहना की। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से मुलाकात कर उनके अनुभव भी साझा किए।

आपदा प्रभावितों से सीधा संवाद करते हुए प्रधानमंत्री ने उनका ढांढस बंधाया और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

मुख्यमंत्री ने दी जानकारी, जताया आभार

बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा से हुई क्षति और राहत कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के सहयोग से प्रभावितों तक तेजी से मदद पहुंचाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कें व सार्वजनिक परिसंपत्तियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनकी बहाली युद्धस्तर पर की जा रही है।

मुख्यमंत्री ने आपदा राहत पैकेज की घोषणा पर प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से ही राहत एवं पुनर्वास कार्य गति पकड़ पाए हैं।

कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद महेन्द्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अनिल बलूनी, माला राज्यलक्ष्मी शाह, नरेश बंसल, कल्पना सैनी, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!