
- ✅ विदेश नहीं, उत्तराखंड आइए – काफल गांव घूमने का देशवासियों को दिया न्योता
- ✅ डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए उपयुक्त स्थल बनने लगे हैं उत्तराखंड के गांव
- ✅ खेती, पर्यटन और स्वरोजगार के नए अवसर पैदा करने पर सरकार का फोकस
थत्यूड (टिहरी गढ़वाल ): राज्य के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण के तहत सोमवार को टिहरी जनपद के नैनबाग क्षेत्र स्थित भीनाऊ गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की और स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं।
मंत्री जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि अब उत्तराखंड के गांव सिर्फ खेती तक सीमित नहीं रहे, बल्कि पर्यटन की नई संभावनाओं के केंद्र बन रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए डेस्टिनेशन वेडिंग के विचार को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राज्य के पहाड़ी गांव इस उद्देश्य के लिए आदर्श स्थल बन सकते हैं।
‘उत्तराखंड आएं, विदेशी टूर की छुट्टी करें’
जोशी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा, “विदेश जाकर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि लोग उत्तराखंड आएं, यहाँ की प्राकृतिक खूबसूरती, शांति और संस्कृति को करीब से जानें।” उन्होंने खास तौर पर काफल गांव का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस गांव की खूबसूरती देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाएगा।
गांवों के विकास को लेकर सरकार गंभीर
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में खेती, पर्यटन और स्वरोजगार को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि गांव आत्मनिर्भर बनें और युवा अपने ही गांव में रोजगार प्राप्त कर सकें।
स्थानीय लोगों ने जताया उत्साह
मंत्री के दौरे से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। उन्होंने मंत्री जोशी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के संवाद कार्यक्रमों से उन्हें न केवल जानकारी मिलती है, बल्कि शासन के प्रति भरोसा भी बढ़ता है।