मुख्य खबरे

PPF, NSC सहित Small Saving Scheme में पैसा लगाने वालों को नए साल का तोहफा, नहीं घटाई गई ब्याज दरें

1569903807 Rs200
नई दिल्ली. सरकार ने आम लोगों को नए साल तो तोहफा दिया है. सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए अपनी स्मॉल सेविंग स्कीम्स (Small Saving Scheme) पर ब्याज दरों (New Interest Rate) में कोई बदलाव नहीं किया है. बैंक जमा दर में नरमी के बावजूद सरकार की राष्ट्रीय बचत पत्र (NSC), लोक भविष्य निधि (PPF) जैसी विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर 2019- 20 की अंतिम तिमाही के लिए ब्याज दरों को यथावत रखा गया है. वित्त मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है. इसमें कहा गया है कि पीपीएफ और एनएससी पर सालाना 7.9 पर्सेंट की दर से ब्याज बना रहेगा. वहीं किसान विकास पत्र (KVP) पर 7.6 पर्सेंट की दर से ब्याज देय होगा और यह 113 महीने में परिपक्व होगा.

सरकार की स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर प्रत्येक तिमाही आधार पर ब्याज दरों को अधिसूचित किया जाता है. मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर 1 जनवरी 2020 से शुरू होकर 31 मार्च 2020 को समाप्त होने वाली चौथी तिमाही के लिए ब्याज दर उसी स्तर पर बनी रहेंगी, जो कि वित्त वर्ष 2019- 20 की तीसरी तिमाही के लिए अधिसूचित की गई थी. इसमें कहा गया है कि 5 वर्ष की वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर ब्याज दर को 8.6 पर्सेंट पर बरकरार रखा गया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!