थाना कैम्पटी पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों से की मुलाकात, सुरक्षा और साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
- वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करेगी पुलिस
नैनबाग, 2 अक्टूबर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में सोमवार को थाना कैम्पटी और चौकी नैनबाग के पुलिस बल ने ग्राम देवन और ग्राम जेठू की काण्डी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान पुलिस ने वरिष्ठ नागरिकों से मिलकर उनकी कुशलक्षेम पूछी और किसी भी प्रकार की समस्या, शिकायत या स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों की जानकारी ली।
चौकी प्रभारी नैनबाग प्रवीण कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को नए कानूनों और साइबर अपराधों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस से संपर्क किया जा सकता है। वरिष्ठ नागरिकों को थाना कैम्पटी और चौकी नैनबाग के सीयूजी मोबाइल नंबर समेत हल्का प्रभारी और बीट अधिकारियों के नंबर भी दिए गए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत मदद मिल सके।
ग्राम देवन के वरिष्ठ नागरिक लुदरा, पिंगला, जगदंबा और ग्राम जेठू की कंडी के निवासी सोहनलाल, उर्मिला देवी, सबल सिंह, मगन देवी, सत्य सिंह चौहान, रोशनी देवी, देव सिंह भंडारी, शांति देवी आदि से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना गया। इस दौरान ग्राम जेठू की कंडी में निर्मला भंडारी और नीलम चौहान को महिला सीएलजी (कम्युनिटी लियाजन ग्रुप) में शामिल किया गया और उनकी कुशलक्षेम पूछी गई।
वरिष्ठ नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और विश्वास जताया कि इस प्रकार के प्रयासों से क्षेत्र में सुरक्षा और सेवा का माहौल बेहतर होगा।
थाना अध्यक्ष विनोद कुमार ने सभी हल्का प्रभारी और बीट कांस्टेबलों को निर्देश दिया कि वे समय-समय पर अपने क्षेत्र में जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात करें और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान करें।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, चौकी प्रभारी नैनबाग, उपनिरीक्षक नीलम, अपर उपनिरीक्षक प्रमोद रावत, कांस्टेबल सुधांशु चौधरी, कांस्टेबल सुरेश चौहान और कांस्टेबल भजन पाल उपस्थित रहे।