
कैम्पटी। पर्यटन नगरी कैम्पटी फॉल में घूमने आए एक पर्यटक की दो लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन गुम हो गई थी। कैम्पटी पुलिस ने तत्परता और ईमानदारी का परिचय देते हुए न केवल चेन को खोज निकाला, बल्कि पर्यटक को सुरक्षित रूप से लौटाकर मानवता और पुलिसिंग का बेहतरीन उदाहरण पेश किया।
मंगलवार को लखनऊ, उत्तर प्रदेश निवासी हिमांशु (पुत्र विश्वेश्वर सिंह, उम्र 26 वर्ष) अपने परिवार संग कैम्पटी फॉल घूमने पहुंचे थे। भीड़भाड़ के दौरान हिमांशु की कीमती सोने की चेन कहीं गिरकर गुम हो गई। इस घटना से पर्यटक अत्यंत व्यथित हो उठे और उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कांस्टेबल शुभम बण ने सूझबूझ और सजगता का परिचय देते हुए घटनास्थल पर गहन खोजबीन शुरू की। कुछ ही समय में उन्होंने उक्त गुमशुदा चेन को बरामद कर लिया और इसे पर्यटक हिमांशु को सौंप दिया।
कैम्पटी पुलिस की इस तत्परता और ईमानदारी भरे कदम की हर ओर सराहना की जा रही है। पर्यटक परिवार ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इस घटना से उनका पुलिस व्यवस्था में विश्वास और भी प्रगाढ़ हुआ है।
स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने भी पुलिस की इस ईमानदार पहल को सराहा और कहा कि ऐसी घटनाएं उत्तराखंड पुलिस की छवि को और अधिक सकारात्मक बनाने में सहायक हैं।