
कैम्पटी। बाहरी लोगो के सत्यापन के लिए 25 मार्च को कैम्पटी थाना पुलिस ने कस्बा कैम्पटी, कैम्पटी फॉल बाजार और चौकी नैनबाग क्षेत्र में विशेष सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान 6 मकान मालिकों द्वारा अपने बाहरी किरायेदारों का पुलिस सत्यापन न कराए जाने पर प्रति मकान मालिक ₹10,000 के हिसाब से कुल ₹60,000 का न्यायालय चालान किया गया। इसके अलावा, पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत 3 अन्य चालान भी किए गए। पुलिस ने मकान मालिकों को सख्त चेतावनी दी कि एक सप्ताह के भीतर सभी किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराया जाए। ऐसा न करने पर भविष्य में और कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान पर थानाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा किरायेदारों का पुलिस सत्यापन न कराना सुरक्षा में बड़ी चूक साबित हो सकता है। सभी मकान मालिकों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे बिना सत्यापन के किसी को किराए पर न रखें। अभियान लगातार जारी रहेगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सत्यापन अभियान के दौरान थाना कैम्पटी से उपनिरीक्षक शिवराम, हेड कांस्टेबल हृदय नेगी, कांस्टेबल जसवीर, सुंधांशु, भजनपाल, शुभम और चौकी नैनबाग से उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा, कांस्टेबल राजेंद्र नेगी, अंकित एवं होमगार्ड राहुल मौजूद रहे।