टिहरी गढ़वाल

पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न, 926 अभ्यर्थी हुए शामिल — 57 रहे अनुपस्थित

टिहरी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, रायपुर देहरादून के तत्वावधान में रविवार, 03 अगस्त 2025 को जनपद टिहरी गढ़वाल में आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) एवं आरक्षी पीएसी/आईआरबी (पुरुष)” पदों के लिए लिखित परीक्षा का सफल आयोजन किया गया।

परीक्षा का समय प्रातः 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक निर्धारित था, जिसमें कुल 983 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 926 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 57 उम्मीदवार अनुपस्थित पाए गए।

यह परीक्षा जनपद के चार परीक्षा केंद्रों —

  1. जीजीआईसी नई टिहरी
  2. प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी
  3. सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नई टिहरी
  4. इंटरनेशनल स्कूल, पैन्यूला — में सम्पन्न कराई गई।

परीक्षा की निगरानी के लिए प्रशासन द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे

  • जीआईसी परीक्षा केंद्र के लिए समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठ भाकुनी,
  • पीआईसी केंद्र के लिए डीएचओ अरविंद शर्मा,
  • इंटरनेशनल स्कूल के लिए डीओ पीआरडी पंकज तिवारी तथा
  • सरस्वती विद्या मंदिर के लिए एआरटीओ राजेंद्र विराटिया को नियुक्त किया गया था।

अपर जिलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक और निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न हुई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!