कैम्पटी, 7 जुलाई 2024: पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड के निर्देशानुसार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत आज थाना कैम्पटी क्षेत्र में चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने, गंदगी फैलाने और उत्पात मचाने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार व्यक्तियों में उमेश (पुत्र जगमोहन, निवासी मुरथल, जिला सोनीपत, उम्र 23 वर्ष), रोहन सोलंकी (पुत्र संदीप सोलंकी, निवासी आरजेडी डाबड़ी, रघु नगर, दिल्ली, उम्र 29 वर्ष), मन्नू पंडित (पुत्र नरेश पंडित, निवासी पालम गांव, दिल्ली, उम्र 28 वर्ष), और आकाश सोलंकी (पुत्र धर्मेंद्र सोलंकी, निवासी WC 49C, पालम गांव, दिल्ली, उम्र 24 वर्ष) शामिल हैं। इन्हें सरे राह उत्पात मचाने और हुल्लड़बाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
इनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राकेश डिमरी, हेड कांस्टेबल मैराज आलम, और आरसी नितेश राणा शामिल थे। पुलिस ने यह स्पष्ट किया है कि ‘ऑपरेशन मर्यादा’ के तहत इस प्रकार की कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।