रिपोर्ट मुकेश रावत
थत्यूड़। गुरुवार को देहरादून स्थित कल्चरल डिपार्टमेंट ऑडिटोरियम में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखंड द्वारा राज्य स्त्री शक्ति तीलू रोतेली और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य की उपस्थिति में उत्तराखंड राज्य की 32 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
ब्लॉक जौनपुर की बाल विकास परियोजना थत्यूड़ के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र सुरीधार थापला में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्री पिंकी को कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया, साथ ही उन्हें ₹51,000 की धनराशि का चेक भी सौंपा गया। इस सम्मान समारोह में महिला बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस उपलब्धि की सराहना की।
विशेष उल्लेखनीय है कि बाल विकास परियोजना थत्यूड़ के अंतर्गत पिंकी दूसरी आंगनबाड़ी कार्यकत्री हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इससे पहले, वर्ष 2005 में, ब्लॉक जौनपुर की बाल विकास परियोजना थत्यूड़ में कार्यरत एक अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भी यह सम्मान मिला था।