
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़, 23 अगस्त। श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, थत्यूड़ (ढाणा) में शनिवार को अभिभावक संघ की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य दिवाकर दत्त थपलियाल ने की। बैठक में सर्वसम्मति से संघ की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
संघ की नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर विनीता रावत, उपाध्यक्ष पद पर दिनेश भंडारी और सचिव पद पर दिवाकर दत्त थपलियाल को चुना गया। इसके अलावा जगमोहन, कामिनी, संदीप बगारी, विपुल लेखवार और प्रियंका नौटियाल को सदस्य बनाया गया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षकों व अभिभावकों के हित में मिलकर कार्य करने और विद्यालय व विद्यार्थियों की प्रगति को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संकल्प लिया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विनीता रावत ने कहा कि अभिभावक संघ का मकसद केवल संगठन तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और विद्यालय की शिक्षा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करना है। हम हर समस्या को मिल-बैठकर हल करेंगे और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
बैठक में मौजूद सभी अभिभावकों ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी और सहयोग का आश्वासन दिया।