थत्यूड़ में पंचायत चुनाव नामांकन की शुरुआत—पहले दिन 9 उम्मीदवारों ने भरे पर्चे, 103 टिकटों की बिक्री

रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (जौनपुर)। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया धीरे-धीरे गति पकड़ रही है। जौनपुर विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में नामांकन के पहले दिन प्रत्याशियों में उत्साह दिखा। कुल 9 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए, जबकि 103 टिकटों की बिक्री की गई।
क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद के लिए 1 उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया, जबकि 34 टिकटों की बिक्री दर्ज की गई। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले दिनों में इस पद के लिए मुकाबला और अधिक रोचक हो सकता है।
वार्ड सदस्य पद के लिए पहले दिन कोई नामांकन नहीं हुआ, हालांकि 50 टिकटों की बिक्री जरूर हुई है, जो संभावित उम्मीदवारों की तैयारी को दर्शाता है। उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में नामांकन प्रक्रिया में तेजी आएगी।
पहले दिन नामांकन करने वाले अधिकांश प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त नजर आई। नामांकन स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रहा, जिससे प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
चुनावी गतिविधियों की शुरुआत होते ही ग्राम सभाओं में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। गांवों में संभावित प्रत्याशियों की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं। कई पुराने प्रतिनिधि फिर से मैदान में उतरने की तैयारी में हैं, जबकि नए चेहरे भी अपनी किस्मत आजमाने को उत्सुक हैं।