पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज़, प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोरों पर
भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में सक्रिय, मतदाताओं को लुभाने की होड़

- पंचायत चुनाव की दस्तक: जौनपुर घाटी में प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान जोरों पर
- दर्जनों गांवों में जनसंपर्क, महिलाओं की भागीदारी बनी चर्चा का विषय
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। धनोल्टी तहसील के अंतर्गत जौनपुर क्षेत्र में पंचायत चुनाव की दस्तक के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां तेज़ हो गई हैं। गांव-गांव में प्रत्याशियों का डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान अब रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है।
हालांकि अभी तक निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन नहीं हुआ है, लेकिन प्रत्याशियों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही। न पार्टी का प्रतीक और न ही झंडा—फिर भी प्रत्याशियों की उम्मीदें आसमान छू रही हैं।
ख्यार्शी वार्ड से भारतीय जनता पार्टी की ओर से अधिकृत प्रत्याशी पावनी देवी ने अपने वार्ड के विभिन्न गांवों का दौरा कर भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और जनता से समर्थन की अपील की।
इसी क्रम में थान वार्ड से भाजपा प्रत्याशी जमुना नौटियाल, बंगलो की कांडी से ममता रावत, और भूस्ती वार्ड से सरिता नकोटी ने भी सघन जनसंपर्क करते हुए विकास की नीति और भाजपा की रीति पर भरोसा जताने की अपील की।
इन सभी प्रत्याशियों ने गांवों में महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों से संवाद किया और स्थानीय विकास को प्राथमिकता देने की बात कही।
वहीं, चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी भी पीछे नहीं हैं।
थान वार्ड से नीरु चौहान और दिशा नेगी, बंगलो की कांडी से अर्चना पंवार, तथा ख्यार्शी वार्ड से सविता देवी ने आत्मविश्वास के साथ जनसंपर्क अभियान शुरू किया है।
इन्होंने पार्टी के सहारे के बजाय अपनी छवि, स्थानीय जुड़ाव और पुराने कार्यों के आधार पर मतदाताओं से समर्थन मांगा। निर्दलीय उम्मीदवारों का कहना है कि वे ग्राम पंचायत को राजनीति से ऊपर उठाकर सेवा का माध्यम बनाना चाहती हैं।