थाना थत्यूड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए विशेष पहल

थत्यूड़। जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सोमवार को थाना थत्यूड़ में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी चंबा के निकट पर्यवेक्षण में आयोजित किया गया।
थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने बताया कि शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ की चिकित्सकीय टीम के सहयोग से पुलिस कर्मियों, होमगार्ड्स और पीआरडी जवानों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, सीबीसी, एलएफटी जैसे परीक्षण किए गए। चिकित्सकीय टीम ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर परामर्श देने के साथ-साथ जवानों को बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने के लिए जागरूक भी किया।
चिकित्सकीय टीम ने दी अहम सेवाएं
शिविर में डॉ. निशांक सिंगल के नेतृत्व में लैब टेक्नीशियन संदीप राणा, वार्ड बॉय अनिल कुमार और एएनएम कुमारी मनोरमा ने सेवाएं प्रदान की।