देहरादून में चरस सप्लाई से पहले ही कैम्पटी पुलिस ने दबोचा युवक, देखें कैसे हुआ पुलिस का बड़ा ऑपरेशन!
- उत्तरकाशी से देहरादून में चरस सप्लाई करने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़ी ₹50,000 की अवैध चरस
कैम्पटी : मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के 2025 तक राज्य को ‘ड्रग्स फ्री देवभूमि’ बनाने के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और क्षेत्राधिकारी नई टिहरी के पर्यवेक्षण में कैम्पटी थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत शनिवार को थाना कैम्पटी पर नियुक्त पुलिस टीम ने 19 वर्षीय अभियुक्त युवराज पुत्र नत्थूराम, निवासी बिथरी नैटवाड़, थाना मोरी, उत्तरकाशी को 250 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने यमुनापुल से करीब 200 मीटर पहले मुख्य मार्ग से पम्पिंग स्टेशन की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया था, जहां अभियुक्त को पकड़ा गया। इस मामले में थाना कैम्पटी पर *मु0अ0सं0- 25/2024* धारा 8/20 NDPS एक्ट के तहत अभियुक्त के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा जब्त चरस की बाजार कीमत ₹50,000 है।
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह उत्तरकाशी से सस्ते दामों में चरस खरीदकर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर ली है।
थानाध्यक्ष कैम्पटी ने कहा, “मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार, हमारा अभियान मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सतत जारी रहेगा। अवैध नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, ताकि उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का सपना जल्द साकार हो।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल मैराज आलम, और हेड कांस्टेबल रवि चौहान शामिल थे, जिन्होंने सतर्कता और त्वरित कार्रवाई कर अभियुक्त को धर दबोचा।