
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी गढ़वाल)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिनाऊं से निकिता ने शानदार जीत दर्ज करते हुए प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी आलीशा को हराया।
निकिता को 134 मत प्राप्त हुए, जबकि आलीशा को 122 मतों से संतोष करना पड़ा। चुनाव में 15 मत रद्द घोषित किए गए।
निकिता ने 12 मतों के अंतर से जीत दर्ज की और ग्रामवासियों का आभार जताते हुए कहा कि “यह जीत मेरी नहीं, पूरे गांव की है। मैं गांव के हर वर्ग की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगी।
निकिता का राजनीतिक क्षेत्र में यह पहला प्रयास था, जिसे जनता ने खुले दिल से स्वीकार किया।
निकिता की जीत के बाद ग्राम पंचायत में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखने को मिला। ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ विजेता का स्वागत किया और एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाकर लोकतंत्र के इस उत्सव को यादगार बना दिया।



