नई टिहरी: नदियों के संरक्षण हेतु “नदी उत्सव” पर जिला स्तर पर बनी कार्ययोजना, डीएम ने दिए अहम दिशा-निर्देश

नई टिहरी, 12 जून। गुरुवार को जिला सभागार में जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में “नदी उत्सव कार्यक्रम” को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में नदियों के संरक्षण, उनके महत्व और पर्यावरणीय संतुलन को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाने संबंधी योजनाओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सोंग नदी पुनर्जीवन परियोजना सहित जल संरक्षण से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मंथन किया गया। जिलाधिकारी ने सभी विकास खंड अधिकारियों (बीडीओ) को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर नदियों की सफाई और संरक्षण कार्यों को प्राथमिकता दें, साथ ही आमजन को जागरूक करें।
बच्चों में जागरूकता और रोजगार सृजन पर ज़ोर
जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि स्कूलों में बच्चों को नदियों के उद्गम स्थल, संगम और महत्व की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जाए। वहीं, स्वयं सहायता समूहों (SHG) के माध्यम से ट्राउट फार्मिंग सहित अन्य रोजगारपरक गतिविधियाँ शुरू करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा।
चेकडैम सौंदर्यीकरण और आधारभूत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश
उप निदेशक जलागम नवीन सिंह बरफवाल ने सोंग नदी पर बने चेकडैम की जानकारी साझा की। इस पर डीएम ने इन चेकडैम का सौंदर्यीकरण करने और आसपास के गाँवों के संदर्भ में आधारभूत मूल्यांकन रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता ने जल संरक्षण के लिए चाल-खाल, रिचार्ज पिट, खंतिया और कैचमेंट एरिया जैसे प्रयासों की जानकारी दी, जिन्हें डीएम ने रोजगार सृजन से जोड़ने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आगामी कार्यक्रमों में वृहद पौधारोपण अभियान चलाने की बात भी कही, जिससे जल संरक्षण के साथ-साथ हरित आवरण को भी बढ़ावा दिया जा सके।
बैठक में अनेक अधिकारी हुए शामिल
बैठक में डीडीओ मोहम्मद असलम, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम चंबा के.एन. सेमवाल, जल संस्थान नई टिहरी के अधिशासी अभियंता प्रशांत भारद्वाज, डीटीडीओ एस.एस. राणा सहित अन्य अधिकारी भौतिक एवं वर्चुअल माध्यम से मौजूद रहे।