
मसूरी, 17 अप्रैल 2025। कोतवाली मसूरी पुलिस ने सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुरूवार को एक सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान में नाबालिग चालकों, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, रेस ड्राइविंग और अन्य यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई की गई।
अभियान की मुख्य बातें:
- नाबालिग चालकों के 17 वाहन मौके पर सीज किए गए।
- मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 10 चालान किए गए।
- ₹6500/- का संयोजन शुल्क मौके पर वसूला गया।
- अभिभावकों को फोन पर सूचना देकर की गई काउंसलिंग।
यह चेकिंग अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून के आदेश पर एवं पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी मसूरी के निर्देशन में कोतवाली मसूरी द्वारा संचालित किया गया। अभियान के तहत लाइब्रेरी चौक और आस-पास के क्षेत्रों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर विशेष निगरानी रखी गई।
पुलिस की सख्त चेतावनी
मसूरी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे चेकिंग अभियान लगातार चलते रहेंगे। नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति देने वाले अभिभावकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और अपने बच्चों को ट्रैफिक से जुड़ी सही जानकारी दें।