
- तय रेट से ज़्यादा वसूली पर प्रशासन सख्त, लाइसेंस रद्द करने तक की चेतावनी
- मसूरी में महंगी शराब बेचने वालों पर गिरी गाज, प्रशासन की छापेमारी से हड़कंप
रिपोर्ट- सुनील सोनकर
मसूरी। शराब दुकानों पर ओवररेटिंग की मिल रही लगातार शिकायतों के बीच स्थानीय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सोमवार को औचक छापेमारी अभियान चलाया।
एसडीएम कुमकुम जोशी के निर्देश पर नायब तहसीलदार कमल राठौर के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने पिक्चर पैलेस चौक स्थित शराब दुकान पर तय दर से अधिक मूल्य पर शराब बेचते दुकानदार को रंगे हाथों पकड़ा।
मूल्य सूची की जांच, उपभोक्ता से वसूली राशि का मिलान
टीम ने दुकान में मूल्य सूची की जांच की और मौके पर खरीदारों से वास्तविक भुगतान की जानकारी ली।
जांच में साफ हो गया कि दुकान में निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर शराब बेची जा रही थी।
प्रशासन ने मौके पर ही कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दुकानदारों को चेतावनी: अगली बार लाइसेंस रद्द होगा
नायब तहसीलदार कमल राठौर ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा —
“यदि भविष्य में भी इस प्रकार की शिकायतें मिलती हैं, तो दोषी दुकानदारों के लाइसेंस रद्द किए जा सकते हैं।“
उन्होंने कहा कि जनता जागरूक रहे और किसी भी ओवररेटिंग की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें।
शिकायत दर्ज करने के लिए आबकारी विभाग का हेल्पलाइन नंबर जारी
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि अगर कोई शराब विक्रेता MRP से अधिक वसूली करता है, तो तुरंत शिकायत करें।
आबकारी विभाग के हेल्पलाइन नंबर और ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज की जा सकती है।