
रिपोर्ट: सुनील सोनकर
मसूरी: उत्तराखंड के लोकप्रिय पर्यटन स्थल मसूरी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की सतर्कता एक बार फिर देखने को मिली। दिल्ली से मसूरी घूमने आए पांच युवकों को राह चलती एक युवती से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। पुलिस ने न सिर्फ तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों को हिरासत में लिया, बल्कि उनकी कार को भी जब्त कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत चालान किया गया है।
घटना मंगलवार की है जब मलिंगार चौक के पास एक युवती अपने घर की ओर जा रही थी। तभी कार में सवार पांच पर्यटकों ने उस पर अभद्र टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और छेड़छाड़ की कोशिश की। लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मसूरी पुलिस की तत्परता और मौके पर तैनात गश्ती दल की मुस्तैदी के चलते पांचों युवक कुछ ही मिनटों में पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
पुलिस की सख्ती और संदेश
लंढौर चौकी इंचार्ज राजकुमार बमोला ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पांचों युवकों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि युवती की सूझबूझ और समय पर दी गई सूचना की वजह से पुलिस त्वरित कार्रवाई कर पाई। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आरोपियों की कार को सीज कर दिया गया है और उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में इस तरह की हरकत को दोहराया गया तो और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस की सख्त निगरानी और अपील
चौकी प्रभारी बमोला ने कहा, “मसूरी जैसे पर्यटन स्थलों की गरिमा बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे मामलों में पुलिस त्वरित और कठोर कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार है।”
उन्होंने आम नागरिकों और पर्यटकों से अपील की कि अगर वे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या असामाजिक गतिविधि देखें, तो तुरंत 100 या 102 हेल्पलाइन नंबर पर पुलिस को सूचित करें।