
थत्यूड़(टिहरी)। मसूरी वन प्रभाग की जौनपुर रेंज में सोमवार को मानव–वन्यजीव संघर्ष (Human–Wildlife Conflict) के विषय पर मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्रभागीय वनाधिकारी मसूरी दिनेश नौडियाल ने किया।
उन्होंने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज, रौतू की बेली के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को हिंसक जंगली जानवरों से बचाव, सतर्कता और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। नौडियाल ने कहा कि बढ़ते मानव–वन्यजीव संपर्क को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता बेहद आवश्यक है।
इसके पश्चात जौनपुर रेंज की वन क्षेत्राधिकारी लतिका उनियाल ने भी सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश देते हुए वन्यजीव संघर्ष की स्थिति में अपनाए जाने वाले व्यवहार, वन विभाग की त्वरित प्रतिक्रिया और स्थानीय सहयोग की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला।
मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रतिभागियों को आपात स्थिति में बचाव, सूचना तंत्र, टीम समन्वय और प्राथमिक प्रतिक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। ग्रामीणों ने इस पहल को सराहते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम क्षेत्र में सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं।
कार्यशाला के दौरान वन विभाग की टीम से अमित सिंह कैंतुरा, रामलाल लेखवार, गोविंद पंवार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं पुलिस विभाग के प्रतिनिधि, चिकित्सा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम प्रधान रौतू की बेली के प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता निभाई।



