कार्यक्रम अधिकारी ख्याली राम डिमरी और सहायक कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ नैथानी के निर्देशन में आयोजित इस शिविर के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें स्वयंसेवियों ने स्थानीय क्षेत्रों की साफ-सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और नशा उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जन-जागरूकता अभियान भी चलाया गया।
स्वास्थ्य जागरूकता के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ से आईं एएनएम रेखा तोमर और संगीता उपाध्याय ने शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए युवाओं से नशा मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाने की अपील की। साथ ही, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के महत्व पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सभी स्वयंसेवियों को समाज में जागरूकता फैलाने और स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया। स्थानीय निवासियों ने भी इस प्रयास की सराहना की और ऐसे अभियानों को समय-समय पर आयोजित करने की आवश्यकता बताई।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर इसे सफल बनाया।