थत्यूड़ में जौनपुर विकास मंच की बैठक, एडीओ सहकारिता को सौंपा ज्ञापन
कृषि मंडी में स्थानीय युवकों की उपेक्षा पर रोष

रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़ (टिहरी)। थत्यूड़ बाजार में शनिवार को जौनपुर विकास मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में सहकारी समिति द्वारा संचालित कृषि मंडी थत्यूड़ की कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में मंच के महामंत्री खेमराज भट्ट ने सहकारिता के सहायक विकास अधिकारी प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कृषि मंडी में प्रदेश के बाहर के लोगों की नियुक्ति की गई है, जबकि स्थानीय जरूरतमंद बेरोजगार युवकों को नज़रअंदाज़ किया गया है। मंच ने स्थानीय युवाओं की नियुक्ति को प्राथमिकता देने की मांग रखी।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि जिस दर पर देहरादून निरंजनपुर मंडी से सब्जियां खरीदी जाती हैं, उसी दर पर थत्यूड़ क्षेत्र के काश्तकारों से भी सब्जियां खरीदी जाएं, ताकि स्थानीय किसानों को न्याय मिल सके।
विकास मंच ने यह भी मांग की कि कृषि मंडी को केवल सीजनल न खोलकर पूरे वर्ष संचालन में रखा जाए। साथ ही जब स्थानीय स्तर पर सब्जियों की आपूर्ति न हो, तो देहरादून मंडी से सब्जियां मंगाकर स्थानीय दुकानदारों को उपलब्ध कराई जाएं।
इस पर एडीओ सहकारिता प्रमोद कुमार ने आश्वासन दिया कि कृषि मंडी में स्थानीय बेरोजगार युवकों को प्राथमिकता दी जाएगी। मंडी रेट से जुड़ा मामला उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा और मंडी को पूरे वर्ष संचालन की दिशा में कदम उठाए जाएंगे।