1 जुलाई से टिहरी गढ़वाल में बंद होगा मैनुअल फाइल सिस्टम, DM नितिका खंडेलवाल ने दिए ई–ऑफिस अनिवार्य करने के निर्देश

टिहरी गढ़वाल, 13 जून 2025: जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने शुक्रवार को एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए जनपद के समस्त विभागों एवं कार्यालयों में ई–ऑफिस प्रणाली को अनिवार्य रूप से लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि 1 जुलाई 2025 से जनपद के किसी भी कार्यालय में मैनुअल पत्रावली (फिजिकल फाइल) का संचालन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
यह निर्णय उत्तराखंड शासन द्वारा पूर्व में जारी कार्यालय ज्ञापन संख्या 238/आर.ए./2023, दिनांक 04 जुलाई 2023 के निर्देशों के अनुपालन में लिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि ई–गवर्नेंस को बढ़ावा देने और कार्यालयीन कार्यप्रणाली को अधिक पारदर्शी एवं दक्ष बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाया जा रहा है।
30 जून तक सभी विभागों को करना होगा ई–ऑफिस संचालन सुनिश्चित
डीएम नितिका खंडेलवाल ने जनपद में कार्यरत सभी विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों एवं पटल सहायकों को निर्देशित किया है कि वे 30 जून 2025 तक अपने-अपने कार्यालयों में ई–ऑफिस के माध्यम से फाइलों का संचालन सुनिश्चित करें। उन्होंने चेताया कि निर्धारित समयावधि के बाद किसी भी प्रकार की मैनुअल पत्रावली पर कार्य नहीं किया जाएगा, और ऐसी फाइलों को मान्यता नहीं दी जाएगी।
इस फैसले को डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, जिससे सरकारी कामकाज की प्रक्रिया में पारदर्शिता, गति और जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी।