उत्तराखंड ताज़ाथत्यूड
Mahashivratri : थत्यूड़ के प्राचीन त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
थत्यूड़। विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ के प्राचीन त्रंबकेश्वर महादेव मंदिर में शिवरात्रि के पावन पर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में पहुंचे भगवान त्रंबकेश्वर शिव मंदिर में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा रहा। शिव मंदिर में सुबह 6:00 से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था जो दोपहर 12:00 तक भारी भीड़ के साथ लंबी लाइनों में श्रद्धालुओं ने घंटो बाद दर्शन कर भोले शंकर का आशीर्वाद लिया।
भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक एवं दुग्धाभिषेक व पूजा पाठ कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। सभी भक्त देवों के देव महादेव के दरबार में भोले शंकर के जयकारे के उद्घोष से गूंज उठे।
वहीं दूसरी ओर भगवान कोणेश्वर महादेव मंदिर बंगशील व शिव मंदिर ऐरी-शीर्ष व कंचनपुर-डोमसी में शिव मंदिर में भी भक्तों ने भगवान के दर्शन किए। वहीं दूसरी तरफ थत्यूड़ के व्यापारियों के द्वारा ढाणा रोड में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इसके साथ ही थाना थत्यूड़ से थाना अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में अभी पुलिस कर्मचारियों के द्वारा श्रद्धालुओं को त्रंबकेश्वर महदेव मंदिर में फल वितरित किए गए।