
- नई टिहरी में प्रेस प्रतिनिधियों के लिए मीडिया सेंटर स्थापित होगा
- निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के तहत मीडिया कवरेज के लिए विस्तृत चर्चा
- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना के मद्देनजर कार्यशाला का आयोजन
टिहरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना को ध्यान में रखते हुए जिला सूचना कार्यालय में जिला मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) के नोडल अधिकारी विनायक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विभिन्न समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और न्यूज चैनलों के प्रतिनिधि और सहायक नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
नोडल अधिकारी विनायक श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत 4 जून 2024 को मतगणना स्थल आईटीआई नई टिहरी में प्रेस प्रतिनिधियों के लिए एक मीडिया सेंटर स्थापित किया जाएगा। इस सेंटर में आवश्यक उपकरण और दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएंगे।
श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना स्थल पर प्रेस प्रतिनिधियों की कवरेज के लिए दूरी और स्थान का निर्धारण किया गया है। उन्होंने कहा कि मतगणना स्थल पर किस प्रकार के कैमरे का उपयोग किया जा सकेगा, यह निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स के अनुरूप होगा। मीडिया सेंटर में प्रेस प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था, कम्प्यूटर, टीवी, नेट कनेक्टिविटी और चक्रवार मतगणना के आंकड़े उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की गई है।
कार्यशाला में मतगणना स्थल पर जाने और प्रेस कवरेज से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और मीडिया प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए। सहायक नोडल अधिकारी भजनी भण्डारी ने बताया कि फोटोग्राफी के कार्य में प्रेस प्रतिनिधि मानकों के अनुरूप कार्य करेंगे ताकि निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन्स का पालन हो सके।
इस अवसर पर दैनिक समाचार पत्रों के वरिष्ठ प्रेस प्रतिनिधि, विभिन्न न्यूज चैनलों के संवाददाता और विभिन्न समाचार पत्र पत्रिकाओं के सम्पादक उपस्थित थे।