उत्तराखंड ताज़ा

धनौल्टी में बांटे गये चिंतन संस्था के द्वारा 20 कंपोस्टिग ड्रम

WhatsApp%2BImage%2B2019 12 19%2Bat%2B2.21.18%2BPM
धनौल्टी |  ग्राम पंचायत धनौल्टी में उत्तराखंड वन संसाधन प्रबंधन परियोजना जायका वित्त पोषित एवं चिंतन संस्था के द्वारा 20 कंपोस्टिग ड्रम एस०डी०ओ० नरेंद्र नगर वन प्रभाग मनमोहन सिंह बिष्ट व ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवाल ईको पार्क समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल राजस्व उपनिरीक्षक धनोल्टी विशाल सिंह असवाल द्वारा सयुंक्त रुप से वितरित किये गए। जिसमें स्थानीय बडे़ होटल रेस्टोरेंट कैम्पों को प्रथम चरण में दिये गये जिसमें वे अपने यहाँ पर निकलने वाले गीले कूड़े को ड्रम कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद के रुप में प्रयोग कर सकें जिससे शहर में साफ-सफाई रहेगी और इसमें से जो भी खाद बनेगी वो लोगो को गमला नर्सरी आदि मे भी काम आएगी व गीले कूड़े का आसान विकल्प भी सिद्ध हो सकता है। व भविष्य में 20 और ड्रम अन्य व्यापारियों को बांटे जायेंगे। 
WhatsApp%2BImage%2B2019 12 19%2Bat%2B2.21.17%2BPM
एस०डी०ओ० नरेंद्र नगर वन प्रभाग मनमोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि प्रत्येक होटल रेस्टोरेंट व्यवसायी अपने यहाँ से निकलने वाले जैविक अजैविक कूड़े का अलग अलग कर आसानी से जैविक कूड़े से अपने यहाँ पर आसानी से जैविक खाद बना सकते हैं व धनोल्टी को साफ व सुंदर बनाये रखने में सहयोग की अपील की व विभाग के स्तर से हर संभव सहयोग का आसवाशन दिया। ग्राम पंचायत धनौल्टी प्रधान नीरज बेलवाल ने कहा कि ग्राम पंचायत धनोल्टी को साफ सुथरा बनाये रखने हेतु सभी स्थानीय व्यापारियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है व भविष्य में धनोल्टी में विभिन्न जन जागरुकता कार्यक्रम स्वच्छता अभियान व्यापारियों ईको पार्क समिति स्कूली बच्चों आदि के  माध्यम से चलाये जायेंगे व चिंतन संस्था का हर संभव सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर चिंतन संस्था  से परियोजना समन्वयक दीपक उपाध्याय कुलदीप नेगी ईको पार्क समिति सचिव तपेन्द्र बेलवाल राजस्व उपनिरीक्षक विशाल सिंह असवाल वन दरोगा ईशम सिंह आनंद रांगड़  मनोज उनियाल दीपक नायर रघुवीर सिंह जितेंद्र प्रसाद उनियाल प्रमोद उनियाल महिपाल राणा जसपाल बेलवाल महिपाल कठैत सोबन गुसाईं आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!