मथलाऊ गांव में गुलदार का आतंक, छह बकरियां व एक बछड़ा बना निवाला
प्रभावित ग्रामीणों ने मुआवजा व पिंजरा लगाए जाने की रखी मांग

रिपोर्ट-मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड की दसज्यूला पट्टी के ग्राम मथलाऊ में गुलदार की दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले एक सप्ताह में गुलदार ने चार परिवारों की छह बकरियां और एक बछड़े को अपना शिकार बनाया, जिससे गांव में भय का माहौल है।
गांव के ही निवासी शिवदयाल निराला ने घटना की जानकारी मीडिया को दी। उनके अनुसार ग्रामवासियों—विक्रम सिंह रावत, प्रेम सिंह रावत, सरोपी देवी और प्रताप सिंह रावत—ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वे अपने मवेशियों को जंगल में चराने गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक हमला कर एक बकरी को निवाला बना लिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर गुलदार अन्य पशुओं को छोड़कर जंगल में भाग गया, जिससे बाकी मवेशियों की जान बच सकी। ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार एक सप्ताह से लगातार मवेशियों को निशाना बना रहा है, जिससे पशुपालकों में भारी चिंता है।
ग्राम प्रधान की वन विभाग से मांग
ग्राम प्रधान पूलम सिंह रावत ने वन विभाग से आग्रह किया है कि प्रभावित परिवारों को मानक के अनुसार मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध कराई जाए। साथ ही उन्होंने प्रभावित क्षेत्र में पिंजरा लगाए जाने की भी मांग उठाई है, ताकि पशुओं और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
24 घंटे में सूचना पर मिलेगा मुआवजा : वन विभाग
इस संबंध में वन रेंज अधिकारी जौनपुर लतिका उनियाल ने बताया कि यदि पीड़ित परिवारों की ओर से 24 घंटे के भीतर घटना की सूचना विभाग को प्रदान की जाती है, तो नियमों के तहत मुआवजा राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।



