
- राइका थत्यूड के तीन विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति (NMMS) में हासिल की सफलता
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड। जौनपुर विकासखंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (राइका) थत्यूड के तीन मेधावी विद्यार्थियों का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज छात्रवृत्ति (NMMS) के लिए हुआ है। इस उपलब्धि से विद्यालय में खुशी की लहर है और अन्य छात्रों का भी मनोबल बढ़ा है।
प्रधानाचार्य रमेश देवराड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित विद्यार्थियों में दिव्यांशु, हिमांशु गौड़ और प्रियांशु शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को लगातार मार्गदर्शन और तैयारी कराई गई, जिसका यह शानदार परिणाम सामने आया है। चयनित विद्यार्थियों को प्रति वर्ष 12 से 15 हजार रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
NMMS के मार्गदर्शक शिक्षक राकेश जोशी और अन्य शिक्षकों ने विश्वास जताया है कि अगले वर्ष इस योजना के तहत और अधिक विद्यार्थियों को चयनित कराने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
इस उपलब्धि पर पीटीए अध्यक्ष शैलेश रावत, जगपाल सिंह पंवार और विक्रम चौहान सहित विद्यालय परिवार ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।