उत्तराखंड ताज़ा

कैम्पटी पुलिस ने शराबी बस चालक को किया गिरफ्तार, 28 यात्रियों की जान बचाई

कैम्पटी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, आयुष अग्रवाल के निर्देश पर, कैम्पटी पुलिस ने नशे में वाहन चलाने और ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त अभियान चलाया। इसी क्रम में 17 अक्टूबर 2024 को 28 यात्रियों से भरी बस संख्या UK08 PA 0433 के चालक शुरवीर सिंह को शराब के नशे में गाड़ी चलाते गिरफ्तार किया गया और बस को सीज कर लिया गया।

ड्रंक ड्राइविंग में पकड़ा गया चालक
अपर उप निरीक्षक आनंद सिंह रावत के नेतृत्व में चल रही चेकिंग के दौरान बस चालक शुरवीर सिंह को वाहन लहराते हुए पाया गया। एल्कोमीटर से की गई जांच में चालक के शरीर में 290 ml शराब की मात्रा पाई गई, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह शराब के नशे में वाहन चला रहा था। बस में 28 यात्री सवार थे, जिनमें वृद्ध, महिलाएं और बच्चे शामिल थे।

यात्रियों ने की पुलिस की सराहना
बस में सवार यात्रियों ने बताया कि हरिद्वार से कैंपटी फॉल पहुंचने तक चालक ने शराब का सेवन नहीं किया था। लेकिन वापसी के समय उसकी ड्राइविंग से नशे का साफ संकेत मिल रहा था। पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई करते हुए बस को रोकने से एक बड़ी दुर्घटना टल गई। यात्रियों ने पुलिस का आभार जताया कि उन्हें सुरक्षित अन्य वाहनों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार का बयान
थानाध्यक्ष कैम्पटी, विनोद कुमार ने घटना पर कहा हमारे अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ड्रंक ड्राइविंग और ओवरलोडिंग पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इस घटना में भी हमने तुरंत कार्रवाई करते हुए शराबी चालक को गिरफ्तार कर बस को सीज कर लिया। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

चालक गिरफ्तार, बस सीज
शराबी चालक शुरवीर सिंह, निवासी रुद्रपुर, देहरादून को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बस को थाने में सीज कर सुरक्षित खड़ा किया गया है, और चालक का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!