
थत्यूड़। जनपद टिहरी गढवाल में अवैध नशे के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार थाना कैम्पटी पुलिस द्वारा चारधाम यात्रा के दृष्टिगत वाहनों की सघन चौकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान एक अभियुक्त नाजिम हसन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम पलहौडी़ थाना माजरा तहसील पौंटा साहिब जिला सिरमौर उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष को 19 किलो 100 ग्रा0 अवैध डोडा पोस्त के साथ नैनबाग चौकी के पास से एक मोटर साईकिल स्पलेंडर संख्या एचआर 71 एल -8418 को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष अमित शर्मा ने इस सम्बन्ध में थाना कैम्पटी पर धारा-8/15/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होने बताया कि अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर स्वयं के विरुद्ध थाना माजरा हिमांचल प्रदेश में एनडीपीएस एक्ट का मुक़दमा होना बताया गया है। अभियुक्त एक आदतन तथा शातिर किस्म का अपराधी है। अभियुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय केें समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अमित शर्मा, उप निरीक्षक प्रशिक्षु राकेश डिमरीए अपर उप निरीक्षक प्रमोद रावत चौकी नैनबाग कैम्पटी टिहरी गढवाल, हेड कांस्टेबल अकबर अली चौकी नैनबाग थाना कैम्पटी टिहरी गढ़वालऔर कांस्टेबल राजेंद्र नेगी शामिल थे।