बाबा केदार के जयकारों से गूंजी केदारघाटी: पंचमुखी डोली की भव्य अगवानी, श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं को सराहा

केदारनाथ (उत्तराखंड)। बाबा केदार की पंचमुखी उत्सव डोली के शुभ आगमन के साथ केदारनाथ धाम एक बार फिर श्रद्धा, भक्ति और आस्था से सराबोर हो उठा। जैसे ही डोली केदारघाटी में पहुंची, पूरा वातावरण “जय बाबा केदार” के नारों से गूंज उठा। हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में केदारपुरी ने एक बार फिर दिव्यता की मिसाल पेश की।
डोली के स्वागत में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, शुक्रवार को खुलेंगे कपाट
————————————————–
शुक्रवार की प्रातः बेला में भगवान केदारनाथ के कपाट विधिवत रूप से खोल दिए जाएंगे। डोली के स्वागत और कपाट खुलने से पूर्व ही हजारों श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं के चेहरे पर उल्लास और भावुकता की झलक साफ देखी जा सकती है। कई श्रद्धालुओं ने पहली बार देवभूमि की यात्रा की और यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा, हिमाच्छादित पर्वत श्रृंखलाएं और प्राकृतिक सौंदर्य को नमन किया।
श्रद्धालुओं ने व्यवस्थाओं की जमकर की तारीफ
बेंगलुरु से पहली बार आए सनी कुमार ने कहा कि “पूरे ट्रैक पर साफ-सफाई, सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं उत्तम स्तर की हैं। सरकार ने भीड़ प्रबंधन को बेहतरीन तरीके से अंजाम दिया है।
मथुरा के शुभम ने बताया कि “यात्रा मार्ग पर हर आवश्यक सुविधा जैसे पेयजल, विश्राम स्थल और चिकित्सा सहायता सहज रूप से उपलब्ध रही।
उत्तर प्रदेश के विकास, जो लगातार चार वर्षों से बाबा केदार के दर्शन हेतु आ रहे हैं, ने कहा, “हर वर्ष व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार देखने को मिलता है। इस बार भंडारों की संख्या और सेवा दोनों ही सराहनीय हैं।
नोएडा के मुकेश कुमार ने कहा कि “केदारघाटी का सौंदर्य अद्भुत है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्थाएं भी अत्यंत प्रभावशाली हैं।
राज्य सरकार की व्यवस्थाओं की पूरे देश से आए श्रद्धालुओं ने की सराहना
महाराष्ट्र के अमूल पुनम ने कहा कि “सरकार ने हर पड़ाव पर बेहतरीन सुविधाएं सुनिश्चित की हैं, जिससे यात्रा अत्यंत सहज रही।
राजस्थान से आए दिलकुश ने बताया कि वे 10 दिन से धाम में हैं और अब तक कोई असुविधा नहीं हुई। “सड़कें बेहतर हुई हैं और विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं।”
आगरा के अमित प्रताप और राहुल ने क्रमशः बताया कि “पिछले कई वर्षों से यात्रा कर रहे हैं, हर बार व्यवस्थाओं में नया सुधार देखने को मिलता है। सरकार की प्रतिबद्धता साफ दिखाई देती है।
स्थानीय व्यापारी सचिन ने बताया कि “पिछले 8 वर्षों से केदारनाथ में रह रहे हैं और इस बार बिजली, पानी और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में केदारनाथ तीव्र गति से विकसित हो रहा है।”
उपसंहार: केदारनाथ बना श्रद्धा और विकास का संगम
बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब इस बात का प्रमाण है कि आस्था और प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से केदारनाथ अब सिर्फ एक तीर्थ नहीं, बल्कि उत्कृष्ट व्यवस्थाओं और दिव्यता का प्रतीक बन चुका है। सरकार की बेहतर योजनाओं और स्थानीय लोगों के सहयोग से केदारनाथ यात्रा अब और भी अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और स्मरणीय बन गई है।