जौनपुर ब्लॉक के कपिल देव नौटियाल की प्रेरणादायक कहानी: जानिए बंजर जमीन से बागवानी में कैसे पाई सफलता

- भवान इंटर कॉलेज में कपिल देव नौटियाल का भव्य सम्मान, बागवानी में अद्वितीय कार्य की सराहना
रिपोर्ट मुकेश रावत
थत्यूड़। जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय थत्यूड़ के अंतर्गत स्थित राजकीय इंटर कॉलेज भवान में बागवानी के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले कपिल देव नौटियाल का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। ग्राम मोलधार के निवासी कपिल देव नौटियाल को विद्यालय में एक्सपर्ट टॉक के लिए आमंत्रित किया गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमि चंद्रभान, इको क्लब के प्रभारी महावीर नौटियाल और पूरे विद्यालय परिवार ने उनका हार्दिक स्वागत किया।
कपिल देव नौटियाल ने अपने प्रेरणादायक सफर की कहानी साझा करते हुए बताया कि पिछले तीन वर्षों में उन्होंने 1000 से अधिक सेब के पेड़ लगाए, जो न केवल उनके रोजगार का साधन बने बल्कि बागवानी में एक नई मिसाल भी कायम की। उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद दिल्ली में नौकरी की, लेकिन 2018-19 में कोविड-19 महामारी के कारण उनका रोजगार छूट गया। इस अप्रत्याशित घटना के बाद, वे अपने गांव लौटे, जहां उनकी 35-40 नाली जमीन बंजर पड़ी थी।
बंजर भूमि को बनाया हरा-भरा बाग
अपने परिवार और उद्यान विभाग के सहयोग से, कपिल ने ‘मिशन एप्पल’ के तहत 1000 सेब के पेड़ लगाए। तीन वर्षों की कड़ी मेहनत और समर्पण के बाद, आज उनके सेबों की मांग दिल्ली और देहरादून के व्यापारियों में है। कपिल ने बताया कि उन्होंने न केवल अपनी बंजर भूमि को हरा-भरा बाग बनाया, बल्कि कई अन्य किसानों को भी प्रेरित किया।
विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत
कपिल के इस उल्लेखनीय कार्य से संतुष्ट होकर, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उनसे बागवानी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त कीं। कपिल ने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि कठिन परिश्रम, मेहनत और लगन से कोई भी कार्य संभव है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित हैं, तो सफलता अवश्य मिलेगी।
कपिल का सामाजिक योगदान
कपिल देव नौटियाल ने अपने कार्य से न केवल अपने परिवार का जीवनस्तर सुधारा, बल्कि अपने गांव और आसपास के क्षेत्र के किसानों को भी प्रेरित किया। उनके इस प्रयास ने क्षेत्र की आर्थिक स्थिति में सुधार किया है और युवाओं को खेती-बाड़ी की ओर आकर्षित किया है। उन्होंने बताया कि भविष्य में वे और अधिक पेड़ लगाकर क्षेत्र को हरा-भरा बनाने का संकल्प रखते हैं।
सम्मान समारोह का आयोजन
विद्यालय के प्रधानाचार्य अमि चंद्रभान ने कहा कि कपिल का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और वह विद्यालय के छात्रों के लिए एक जीवंत उदाहरण हैं। इको क्लब के प्रभारी महावीर नौटियाल ने कहा कि कपिल का जीवन संघर्ष और सफलता की कहानी छात्रों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कपिल को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
इस प्रकार, कपिल देव नौटियाल के इस प्रेरणादायक सफर और उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों ने सभी को प्रेरित किया, और उनके अनुभव ने विद्यार्थियों को नए जोश और उमंग के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय परिवार ने कपिल देव नौटियाल के इस योगदान को सराहा और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।