कैम्पटी पुलिस की बड़ी कामयाबी, पंचायत चुनाव में बांटने की तैयारी में लाई जा रही 26 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

थत्यूड़ (टिहरी)। टिहरी जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल के आदेश पर एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कैम्पटी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
शुक्रवार को विकासनगर-यमुनोत्री मार्ग पर यमुना पुल के पास चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बोलेरो कैंपर (UK 07 TD 5087) में टमाटर की क्रेट के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही 26 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (ब्रांड – चंडीगढ़) बरामद की। वाहन चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
प्रवेश सिंह पुत्र शूरवीर सिंह, निवासी ग्राम सिगुनी, तहसील पुरोला, जनपद उत्तरकाशी, उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह शराब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से ले जा रहा था।
शराब की अनुमानित कीमत ₹2,50,000 आंकी गई है। पुलिस ने इस संबंध में थाना कैम्पटी पर मुकदमा अपराध संख्या 61/2025, धारा 63/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अवर निरीक्षक आनन्द सिंह रावत, हेड कांस्टेबल मैराज आलम, कांस्टेबल राकेश चौहान मौजूद रहे।