उत्तराखंड ताज़ाटिहरी गढ़वाल

कैंपटी: पुलिस ने दीपावली पर वयोवृद्ध सेवानिवृत्त सैनिकों का किया सम्मान, शिष्टाचार भेंट में सुनें उनके अनुभव

कैंपटी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी चंबा के निर्देशन में दीपावली पर्व के अवसर पर थानाध्यक्ष कैंपटी ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम बंग्लो की काण्डी निवासी 65 वर्षीय सेवानिवृत्त सैनिक सुंदर सिंह रावत और ग्राम काण्डीखाल निवासी 84 वर्षीय वयोवृद्ध सेवानिवृत्त सैनिक सोहनलाल से मुलाकात की। उनकी कुशलक्षेम पूछी, शॉल ओढ़ाकर और उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और पर्व की शुभकामनाएं दीं।

सेवानिवृत्त सैनिकों ने अपने सैन्य जीवन के प्रेरक अनुभव साझा किए। सुंदर सिंह रावत, जो वर्तमान में बंगलो की काण्डी के प्रधान और जौनपुर ब्लॉक के प्रधान संगठन के अध्यक्ष हैं, ने अपने अनुशासित सैन्य सेवा की यादें ताज़ा कीं। वहीं, 84 वर्षीय सोहनलाल ने बताया कि 1963 में सेवा में भर्ती होने पर उन्हें पहली वेतन ₹100 से भी कम मिली थी। उनके बेटे धीरेंद्र वर्मा भी देश सेवा में बिहार रेजीमेंट में कार्यरत हैं, जिसका उन्हें गर्व है।

पुलिस ने इनसे प्राप्त सुझावों को पुलिस कार्यप्रणाली में समायोजित करने का आश्वासन दिया और उन्हें थाने के सीयूजी नंबर सहित हल्का व बीट प्रभारियों के संपर्क नंबर प्रदान किए, ताकि किसी समस्या पर तुरंत सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस शिष्टाचार भेंट में थानाध्यक्ष विनोद कुमार, अ0उ0नि0 आनन्द सिंह रावत, अ0उ0नि0 बलबीर सिंह, हे0कानि0 मैराज आलम सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!