कांवड़ यात्रा को लेकर मुनिकीरेती में DM और SSP का संयुक्त निरीक्षण, व्यवस्थाओं में तेजी लाने के निर्देश
पार्किंग, CCTV, बैरिकेडिंग समेत व्यवस्थाओं का लिया जायजा

टिहरी। मंगलवार को कांवड़ यात्रा 2025 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए टिहरी जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने मुनिकीरेती क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने ढालवाला पार्किंग में लाइटिंग, पीने के पानी की उपलब्धता, और शहरभर में लगे सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर रूम की समीक्षा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क लेवलिंग, टॉयलेट, डस्टबिन, और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं जल्द पूर्ण हों। पुलिस विभाग को अगले दिन शाम तक बैरिकेडिंग का काम पूरा करने को कहा गया।
आश्रमों के वेस्ट डिस्पोजल और घाटों की सुरक्षा पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान रामझूला स्थित आश्रमों के वेस्ट डिस्पोजल पर जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेंद्रनगर को स्पष्ट निर्देश दिए कि संबंधित आश्रमों से समन्वय कर प्राइवेट घाटों पर सुरक्षा के लिए चैन और बैरिकेडिंग सुनिश्चित की जाए।
शत्रुघ्न घाट पर 120 नई चैनें लगाई गई हैं, और यहां जल पुलिस के लिए प्रीफैब संरचना निर्माण करने को कहा गया है।
जानकी सेतु पर साफ-सफाई, साइनेज और लाइटिंग की व्यवस्था का निरीक्षण हुआ, और नशे के खिलाफ जागरूकता फ्लैक्सी लगाने के निर्देश दिए गए।
ढाबों और होटलों पर निगरानी, ओवर रेटिंग और नॉन-वेज SOP पर सख्ती
DM ने यात्रा मार्ग पर संचालित ढाबों व होटलों का निरीक्षण करते हुए वहां सुरक्षा मानकों, फूड लाइसेंस, और रेट लिस्ट की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी होटल-ढाबों पर नाम एवं स्वामी का नाम स्पष्ट रूप से अंकित हो, और ओवर रेटिंग या शिकायत की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नॉन-वेज पदार्थों से संबंधित SOP का कड़ाई से पालन कराने के आदेश भी दिए गए हैं।
इस निरीक्षण अभियान में एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल, सीओ सुरेंद्र सिंह भंडारी, तहसीलदार अयोध्या उनियाल, खाद्य पूर्ति अधिकारी मनोज डोभाल, ईई सिंचाई कपिल चौहान, ईई अमित आनंद समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।