
थत्यूड़ (जौनपुर)। विकासखंड जौनपुर के ग्राम ऐरी में बुधवार देर रात एक आवासीय मकान में अचानक आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। यह हादसा रात्रि करीब 2:30 बजे विद्युत शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम ऐरी निवासी महावीर शाह पुत्र मिजानू के मकान के एक कमरे में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी भीषण थी कि उसमें एक फ्रिज, वॉशिंग मशीन, पांच रजाइयां, गद्दे और बच्चों के मुंडन के लिए रखी गई सामग्री—1500 पत्तल, 1500 गिलास और 50 साड़ी-सूट—सब जलकर खाक हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रशासक रामलाल थपलियाल मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की।
वहीं, राजस्व उपनिरीक्षक वीरेंद्र दत्त खंडूरी ने गांव पहुंचकर क्षति का आकलन किया और नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। उन्होंने बताया कि इस अग्निकांड में परिवार को लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसमें बच्चे के मुंडन के लिए एकत्रित की गई सामग्री भी जलकर राख हो गई।
उन्होंने आश्वासन दिया कि आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट शीघ्र ही धनोल्टी तहसील प्रशासन को भेजी जाएगी, ताकि प्रभावित परिवार को जल्द से जल्द सहायता मिल सके।