थत्यूड़ में जामटी लर्निंग सेंटर का उद्घाटन: व्यापार मंडल अध्यक्ष और समिति अध्यक्ष ने किया शुभारंभ
- हीमोत्थान समिति के समन्वयक ने लर्निंग सेंटर के उद्घाटन पर दी जानकारी
- जामटी लर्निंग सेंटर: टाइटन कंपनी और टाटा ट्रस्ट ने प्रदान की वित्तीय सहायता
थत्यूड़। सोमवार को थत्यूड़ बाजार के सरस्वती शिशु मंदिर के पास जामटी लर्निंग सेंटर का उद्घाटन व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पवार और समिति अध्यक्ष उर्मिला देवी द्वारा किया गया। इसके बाद हीमोत्थान समिति के क्लस्टर समन्वयक दिनेश रमोला ने लर्निंग सेंटर के बारे में जानकारी दी, जिसमें कंप्यूटर कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, कोचिंग क्लासेस और हर प्रकार के ट्यूशन कार्य का उल्लेख था। साथ ही, उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए वित्तीय सहायता का धन्यवाद टाइटन कंपनी और टाटा ट्रस्ट को दिया।
उन्होंने मुख्य बाजार और क्षेत्र के लोगों को इस प्रकार के कार्यों में शामिल होने के लिए प्रेरित किया, ताकि गरीब परिवारों को देहरादून या मसूरी जाने की आवश्यकता ना पड़े। इस अवसर पर व्यापार मंडल महामंत्री विक्रम चौहान, प्रदीप रावत, तरुण रावत, संतोषी सुमेर, अंकित कृतिमा, मंजू, शोभा, अरविंद, वीरेंद्र, आशीष, अनुज, रोहित पंवार आदि उपस्थित रहे।