- अवैध गैस सिलेंडरों के प्रयोग पर लगाया नगद जुर्माना
थत्यूड़। जिला पूर्ति विभाग के संयुक्त टीम द्वारा बुधवार को धनोल्टी तहसील के भवन क्षेत्रान्तर्गत होटल व ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कुल 6 प्रतिष्ठानों में घरेलू सिलेंडरों के अवैध रूप से प्रयुक्त पाए जाने पर प्रथम चेतावनी देते हुए नगद जुर्माना लगाया गया। इस दौरान कुल 8700 की चलन धनराशि वसूल की गई। पूर्ति निरीक्षक थत्यूड़ अंजली पंवार पूर्ति निरीक्षक भवान चेतना द्वारा डोलसी भवान से मराड़ तक क्षेत्र में होटल व ढाबो का निरीक्षण किया गया।