इंद्र सूर्या ट्रस्ट ने दूरस्थ पहाड़ी विद्यालय में पहुँचाई नई उम्मीद
रैगर गाँव के राजकीय इंटर कॉलेज को मिली महत्वपूर्ण शैक्षिक अवसंरचना

रैगर गाँव, टिहरी गढ़वाल | 4 दिसंबर 2025
शिक्षा को सशक्त बनाकर ग्रामीण विकास की दिशा में ठोस कदम बढ़ाते हुए इंद्र सूर्या ट्रस्ट ने टिहरी गढ़वाल जनपद के दूरस्थ क्षेत्र रैगर गाँव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज को महत्वपूर्ण शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराए। ट्रस्ट ने विद्यालय को नयी कुर्सियाँ और आधुनिक जन संबोधन प्रणाली (PA System) सौंपकर स्कूल की आधारभूत आवश्यकताओं को मजबूती दी।
मानसून आपदा के बाद लगातार संसाधनों की कमी से जूझ रहे इस विद्यालय के लिए यह सहयोग किसी संजीवनी से कम नहीं रहा। बच्चों और शिक्षकों के चेहरों पर उत्साह और राहत दोनों की झलक साफ दिखाई दी।
कार्यक्रम में जौनपुर ब्लॉक की ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, इंद्र सूर्या ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष कर्नल अनिल थापा (सेवानिवृत्त), वीरेंद्र पंवार, विद्यालय प्रधानाचार्य संजीव आर्य, सुरेंद्र, ओमप्रकाश, दिगंबर, पूरी आईएसटी टीम, शिक्षकगण और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कर्नल थापा तथा ट्रस्ट टीम के प्रति विशेष आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
“आपदा के बाद जब विद्यालय को सबसे अधिक सहारे की आवश्यकता थी, इंद्र सूर्या ट्रस्ट ने आगे बढ़कर हमारी चिंता दूर की।”
ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार ने भी विद्यालय को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में शिक्षा को बेहतर ढांचा, सुरक्षित वातावरण और आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसने उपस्थित जनों को आनंदित और गौरवान्वित कर दिया।
अपने संबोधन में कर्नल अनिल थापा ने कहा—
“हमारे पहाड़ के बच्चे किसी से कम नहीं हैं। उन्हें केवल अवसर, संसाधन और सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। ये बच्चे ही देश के भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनेंगे।”
उन्होंने स्कूल प्रशासन, स्थानीय समुदाय और विशेष रूप से ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार की उपस्थिति को प्रेरणादायक बताते हुए धन्यवाद व्यक्त किया।
इंद्र सूर्या ट्रस्ट की यह पहल न केवल विद्यालय की आवश्यकताओं को पूरा करती है, बल्कि ग्रामीण शिक्षा को मजबूत दिशा देने का एक प्रेरक संदेश भी देती है।



