जौनपुर–धनोल्टी क्षेत्र में बढ़ी जंगली जानवरों की हलचल, विधायक पवार सक्रिय — वन विभाग को तत्काल कार्रवाई के आदेश
विभाग को त्वरित कार्रवाई के आदेश, ग्रामीणों में जागी उम्मीद

थत्यूड़/धनोल्टी। जौनपुर विकासखंड के कई गांवों में बीते दिनों से भालू एवं बाघ की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। लगातार प्राप्त हो रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पवार तुरंत हरकत में आए और दूरभाष एवं औपचारिक पत्राचार के माध्यम से संबंधित वन विभाग अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के स्पष्ट निर्देश जारी किए।
क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम गोठ (सकलाना), दशज्यूला, पालीगाड़ सहित आसपास के कई इलाकों में जंगली जानवर गांव की सीमा तक आ रहे हैं और खुलेआम घूमते देखे जा रहे हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण भयवश दिन में भी खेतों तक नहीं जा पा रहे, जबकि छोटे बच्चे स्कूल जाने में हिचकिचा रहे हैं। पशुपालकों के अनुसार मवेशियों के चरान पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को प्राथमिकता देते हुए विधायक पंवार ने टिहरी वन प्रभाग और मसूरी वन प्रभाग को निर्देशित किया कि संभावित जोखिम वाले स्थानों पर गश्त बढ़ाई जाए, जंगली जानवरों की गतिविधि वाले क्षेत्रों की तत्काल पहचान कर वहाँ पिंजरा लगाया जाए, तथा ग्रामीणों की सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएं।
विधायक के संज्ञान में आते ही कार्रवाई की गति बढ़ने से ग्रामीणों में राहत की उम्मीद जगी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हमारी आवाज विधायक तक पहुँची और तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए, जिससे हमें भरोसा है कि जल्द ही हालात सामान्य होंगे।
वहीं, विभागीय अधिकारियों ने भी आश्वस्त किया है कि टीमें मौके पर भेजी जा रही हैं और प्रभावित क्षेत्रों पर सतत निगरानी रखी जा रही है।



