
- बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर कलश यात्रा में शामिल हुई
- श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है : मदन मोहन
रिपोर्ट–मुकेश रावत
थत्यूड़। टिहरी जनपद के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेड़ा मल्ला में मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।
कलश यात्रा कथा पंडाल से राजराजेश्वरी मंन्दिर होते हुए कथा पंडाल तक सम्पन्न हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पीत वस्त्र पहन कर व सिर पर कलश धारण कर शामिल हुई।
कथा का महत्व
कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक मदन मोहन ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है।
कथा के सार्थकता की महत्वपूर्णता
उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।
इस अवसर पर इस अवसर पर कथा यजमान मदन सिह रावत दिनेश रावत कुलवीर सिह नरेश रावत प्रवीन रावत ग्राम प्रधान कमलेन्द्र रावत कृपाल सिह रावत विजेन्द्र सजवाण प्रताप सिंह रावत प्रेम सिंह पंवार आदि लोग उपस्थिति रहे।