बॉबी पंवार के समर्थन में थत्यूड़ में बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने जनसभा कर समर्थन मांगा
रिपोर्ट— मुकेश रावत
थत्यूड़ : टिहरी लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार के समर्थन में थत्यूड़ में बेरोजगार संघ के पदाधिकारियों ने जनसभा कर समर्थन मांगा। इस दौरान वहां जमकर भीड़ उमड़ी। युवाओं ने बॉबी पंवार के नारे लगाते हुए समर्थन देने की बात कही।
सोमवार को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह के नेतृत्व में जौनपुर ब्लॉक मुख्यालय में आयोजित जनसभा में वक्ताओं ने कहा कि बॉबी पंवार से युवा और योग्य प्रत्याशी हैं। उन्होंने उत्तराखंड में भर्ती घोटालों की परतें खोली। युवाओं के हित में आवाज उठाई। आज वह सरकार की आंख की किरकिरी बने हुए हैं। भर्ती घोटाले, पेपर लीक को लेकर पंवार ने अपने कैरियर की परवाह किए बिना उत्तराखंड के युवाओं की आवाज उठाई। सचिव नितिन दत्त ने बॉबी पंवार का प्रतिनिधित्व करते हुए बॉबी के लिए समर्थन मांगा और उनके पक्ष में अधिक से अधिक मतदान की अपील की। जनसभा में बड़ी संख्या में युवा और महिलाएं जुटीं। उन्होंने कहा कि सभी लोग बॉबी को मन और धन से समर्थन करेंगे। प्रत्याशी पंवार ने दूरभाष से जनसभा को संबोधित कर वोट देने की अपील। इस दौरान विभिन्न दलों को छोड़कर कई लोगों ने बॉबी के चुनाव में काम करने का ऐलान किया। इस मौके पर संघ के प्रदेश सचिव नितिन दत्त, मोहन कैंतुरा, अमित बड़ियारी, जशपाल पँवार, सुभाष कोहली, सुमन रौंछैला, अरुण गौड़, मनवीर परमार, धीरेंद्र शास्त्री, दिनेश भण्डारी, राहुल बैधराज, दलवीर रमोला, विपुल कोठरी, शुशील गौड़ , दीपक गौड़ मौजूद रहे।