
रिपोर्ट — सुनील सोनकर
मसूरी। इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मसूरी पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आकिब (26) पुत्र इमरान निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। मसूरी कोतवाली पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 19 वर्षीय युवती, जो देहरादून के डालनवाला की रहने वाली है, ने 4 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में युवती ने बताया कि इंस्टाग्राम के जरिए उसकी दोस्ती आकिब से हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। आरोप है कि आकिब उसे कई बार बहला-फुसलाकर मसूरी और अन्य स्थानों पर घुमाने के बहाने ले गया और शारीरिक संबंध बनाए।
युवती ने जब आकिब से शादी की बात कही तो उसने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। कई बार शादी के लिए गुहार लगाने के बाद भी जब आकिब ने इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी।
कोतवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआई ज्योति पंवार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने आरोपी को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 376 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने उसे देहरादून न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।