
टिहरी गढ़वाल में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने 12 अगस्त, मंगलवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित कर दिया है। आदेश के मुताबिक जनपद के सभी सरकारी, गैर-सरकारी, अशासकीय, निजी, एक से 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट नितिका खंडेलवाल ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए लिया गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि टिहरी गढ़वाल समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन और सड़क अवरोध की स्थिति बन सकती है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।