थाना कैम्पटी का अर्धवार्षिक निरीक्षण: क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशिन जोशी ने की गहन समीक्षा, दिए सख्त दिशा-निर्देश
- साफ-सफाई से लेकर आपदा उपकरणों की कार्यप्रणाली तक, सभी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर दिया जोर
थत्यूड़। सोमवार को क्षेत्राधिकारी टिहरी ओशिन जोशी ने थाना कैम्पटी का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया, जिसमें थाना परिसर की व्यवस्था, आपदा उपकरणों की स्थिति और पुलिसकर्मियों की कार्यशैली की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान ओशिन जोशी ने थाने के विभिन्न सेक्शनों का बारीकी से निरीक्षण किया और कई अहम दिशा-निर्देश जारी किए।
आपदा उपकरणों और शस्त्रों की जांच
निरीक्षण की शुरुआत सलामी गार्द से हुई, इसके बाद ओशिन जोशी ने थाने में मौजूद आपदा उपकरणों, शस्त्रों और अन्य सरकारी संपत्तियों की जांच की। उन्होंने थाने के कर्मियों से आपदा उपकरणों के उचित इस्तेमाल और शस्त्रों की सही हैंडलिंग के बारे में जानकारी ली। उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि आपदा की स्थिति में इन उपकरणों का कैसे बेहतर उपयोग किया जा सकता है, जिससे त्वरित और प्रभावी राहत कार्य किए जा सकें।
सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
थाना परिसर, भोजनालय, कर्मचारी बैरक, महिला एवं शिशु सहायता पटल की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया। ओशिन जोशी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि थाना परिसर और अन्य हिस्सों में साफ-सफाई संतोषजनक है, लेकिन उन्होंने नियमित सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचा जा सके।
माल मुकदमाती और वाहनों का निस्तारण
मालखाना निरीक्षण के दौरान ओशिन जोशी ने माल मुकदमाती, अन्य सामानों और एमवी एक्ट के तहत जब्त वाहनों की स्थिति की जांच की। उन्होंने थानाध्यक्ष और मालखाना मोहर्रिर को निर्देशित किया कि जिन मालों और वाहनों से संबंधित वादों का न्यायालय से निस्तारण हो चुका है, उनका तुरंत निस्तारण किया जाए।
अभिलेखों और लंबित मामलों की समीक्षा
ओशिन जोशी ने थाने के अभिलेखों, रजिस्टरों, शिकायती प्रार्थना पत्रों, न्यायालय से प्राप्त निर्देशों और लंबित विवेचनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही, उन्होंने पुलिसकर्मियों को न्यायालय से प्राप्त वारंटों की शत-प्रतिशत तामील करने के निर्देश दिए।
पुलिसकर्मियों से संवाद
निरीक्षण के अंत में ओशिन जोशी ने थाना परिसर में तैनात सभी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ संवाद सत्र आयोजित किया। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों की व्यक्तिगत और विभागीय समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि थाना कैम्पटी, आपदा के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्र में आता है, इसलिए पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।