भूयाँसारी में कोनेश्वर महादेव मंदिर में हरियाली महोत्सव का शुभारंभ
वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हुआ हवन, ग्रामीणों की उमड़ी आस्था – हर तीन साल बाद डाली जाती है भगवान को हरियाली

थत्यूड़ (जौनपुर)। ग्राम भूयाँसारी स्थित प्राचीन कोनेश्वर महादेव मंदिर में रविवार दोपहर 12 बजे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ कर भद्रपद माह की हरियाली महोत्सव की विधिवत शुरुआत हुई। पारंपरिक ढंग से आयोजित इस अनुष्ठान में ग्रामीणों की भारी संख्या में मौजूदगी रही।
मंदिर के पुजारी जयकृष्ण गौड़, मधुसूदन गौड़, दिनेश भट्ट व केशव भट्ट सहित विप्र मंडली ने पूजा-अर्चना कर भोलेनाथ को हरियाली अर्पित की। परंपरा के अनुसार, हर तीन वर्ष में भगवान कोनेश्वर को हरियाली चढ़ाई जाती है।
31 अगस्त को कालरात्रि और दुबड़ी महोत्सव
मंदिर समिति ने बताया कि 31 अगस्त को कालरात्रि व दुबड़ी महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें रात्रि जागरण, पांडव नृत्य और लोक संस्कृति की विशेष झलकियां देखने को मिलेंगी।
1 सितंबर को हरियाली काटी जाएगी
एक सितंबर को हरियाली काटकर भोलेनाथ का प्रसाद स्वरूप पूरे गांव व भक्तजनों में वितरित किया जाएगा। इसी दिन से थोलू कार्यक्रम की भी शुरुआत होगी। भगवान कोनेश्वर की डोली मंदिर से प्रस्थान कर भक्तों को दर्शन देगी।
2 सितंबर को कैथ भूयाँसारी के लिए डोली का गमन
दो सितंबर को थोलू कार्यक्रम के समापन उपरांत भगवान की डोली कैथ भूयाँसारी के लिए प्रस्थान करेगी।
समिति की टीम
महोत्सव की तैयारियों में मंदिर समिति अध्यक्ष सुनील गौड़, उपाध्यक्ष अनिल प्रसाद, सचिव विमल प्रसाद, कोषाध्यक्ष दीपक प्रसाद, सदस्य दिनेश प्रसाद, वीरेंद्र गौड़, सहसचिव मुकेश गौड़ व संरक्षक नवीन गौड़ सक्रिय रूप से जुटे रहे।