
रिपोर्ट –मुकेश रावत
थत्यूड़। प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटक स्थल कद्दूखाल,सुरकंडा आने वाले पर्यटकों को आने समय में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है। सरकार ने 834.89 लाख की लागत से 106 वाहन क्षमता की पार्किंग स्वीकृति दे दी है। लोनिवि थत्यूड़ अब जल्द पार्किंग निर्माण कार्य शुरू करवाने की तैयारी कर रहा है। पार्किंग की स्वीकृति मिलने पर स्थानीय व्यापारियों ने सरकार का आभार जताया।
चंबा-मसूरी कद्दूखाल की ठीक ऊपर पहाड़ी प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां सुरकंडा का मंदिर स्थित है। प्रत्येक दिन बड़ी संख्या में पर्यटक और स्थानीय लोग मां सुरकंडा के मंदिर में दर्शन करने आते हैं। खासतौर पर अवकाश के दिनों पर पूरा क्षेत्र पर्यटकों से पैक हो जाता है। यह क्षेत्र मसूरी और धनोल्टी से सटा हुआ है। लेकिन कद्दूखाल और आसपास पार्किंग सुविधा न होने के कारण लोग अपने वाहनों को सड़कों के दोनों तरफ खड़े कर देते हैं। जिसके चलते पर्यटक और स्थानीय कई घंटों में जाम में फंस जाते है। व्यापारी से लेकर जनप्रतिनिधि लंबे समय से कद्दूखाल में पार्किंग निर्माण की मांग कर रहे थे। अब स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार के प्रयास से सरकार ने 106 वाहन क्षमता के लिए पार्किंग स्वीकृत कर दी है। पार्किंग का निर्माण आठ करोड़ 34 लाख 89 हजार की धनराशि से किया जाएगा। आने वाले वर्षो में पार्किंग निर्माण होने से लोगों को जाम की सबसे बड़ी समस्या से निजात मिलेगा। लोनिवि के अधिशासी अभियंता सोनू कुमार त्यागी ने बताया कि सरकार ने 23 अप्रैल को पार्किंग निर्माण की स्वीकृति का शासनादेश जारी कर दिया है। जिससे अब कद्दूखाल में पार्किंग निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। बताया कि पार्किंग निर्माण के लिए पूर्व में ही भूमि चयनित की जा चुकी है। अब जल्द ही निविदा प्रक्रिया पूरी का काम शुरू करवाया जाएगा। सुरकंडा मंदिर समिति के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह नेगी,व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक उनियाल, सुंदरलाल सकलानी,वीरेंद्र सेमवाल,पूरण सिंह,रविंद्र उनियाल,महेश सकलानी,कलम सिंह आदि ने पार्किंग स्वीकृत होने पर खुशी व्यक्त करते हुए सरकार का आभार जताया।