थत्यूड

बंगशील देवलसारी में भव्य रामलीला का शुभारंभ, सुंदर मंचन ने मोहा दर्शकों का मन

ग्राम प्रधान प्रियंका देवी ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट–मुकेश रावत 

थत्यूड़। जौनपुर विकासखंड के मनमोहक पर्यटन स्थल बंगशील देवलसारी में रविवार रात्रि को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की चौदह दिवसीय लीला का शुभारंभ बड़े धूमधाम और श्रद्धा के साथ हुआ। ग्राम प्रधान प्रियंका देवी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर रामलीला महोत्सव का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ कैलाश लीला और श्रवण लीला के सुंदर मंचन से हुआ, जिसने उपस्थित श्रद्धालुओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयोजन समिति के सचिव व पूर्व प्रधान महावीर सिंह राणा तथा निवर्तमान प्रधान जयदेव गौड़ ने बताया कि इस वर्ष की रामलीला में क्षेत्र के अनेक प्रख्यात कलाकार भाग ले रहे हैं, जो विभिन्न चरित्रों को जीवंत कर मंच पर चार चाँद लगा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अपर पालिगाड़ क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों के सहयोग से रामलीला समिति का गठन किया गया है, जो हर वर्ष इस भव्य आयोजन की जिम्मेदारी संभालेगी। इस बार की रामलीला का सीधा प्रसारण केएन विजन टीवी के माध्यम से देश-विदेश में बैठे रामभक्तों तक पहुंचाया जा रहा है।

समिति सदस्यों ने बताया कि ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से न केवल धार्मिक आस्था को बल मिलता है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को अपनी कला व अभिनय क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर भी प्राप्त होता है।

इस अवसर पर समिति के संरक्षक डा. बीरेंद्र दत्त नौटियाल, चंद्रसिंह रावत, प्रेमसिंह राणा, शांति प्रसाद गौड़, निर्देशक कमलकिशोर नौटियाल, अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह पंवार, कोषाध्यक्ष महिपाल राणा, जगत सिंह राणा, महिपाल पंवार, गोबिंद राणा, दिलमणी गौड़, संगीत निर्देशक शांति प्रसाद चमोली, हरिलाल, गुरुप्रसाद नौटियाल, जगमोहन सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!